नागरिक और पुलिस के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए सूचना प्रदर्शन जरूरी : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
नागपुर: पुलिस समाज की रक्षा के लिए क्या करती है इसकी जानकारी बच्चों के माध्यम से समाज तक जा रही है. यह बहुत सकारात्मक है. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यहां कहा कि इस तरह की जानकारी का प्रदर्शन पुलिस और समाज के बीच की खाई को पाटने में उपयोगी होगा. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में नागपुर पुलिस ने नागपुर में बने आधुनिक पुलिस भवन में पुलिस के विभिन्न कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया है.
छात्रों से लेकर आम लोगों तक, ‘आजादी के अमृत’ के वर्षों में पुलिस आम लोगों के लिए क्या करती है, इसकी जानकारी होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से यह प्रदर्शनी 11 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित की गई थी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रदर्शनी का दौरा किया और पुलिस के लिए आयोजित बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. नागपुर ग्रामीण के साइबर सेल का भी उद्घाटन किया. शाम पांच बजे नए पुलिस भवन में पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया.
प्रत्येक स्टाल की जानकारी
इसके बाद उन्होंने इस क्षेत्र में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इनमें क्विक रिस्पांस मेडल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, भरोसा सेल, दामिनी सेल, शॉन स्क्वॉड, एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड, फायरआर्म्स डिस्प्ले, टियर गैस डिस्प्ले, पुलिस दीदी, पुलिस काका वर्क, यूनिफॉर्म डिस्प्ले, ट्रैफिक पुलिस वर्क, इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम शामिल हैं. महाराष्ट्र पुलिस संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कार्य आदि विभिन्न स्टालों को आकर्षक ढंग से स्थापित किया गया. प्रत्येक स्टाल पर प्रक्रिया के बारे में बताया गया। देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
छात्रों के साथ बातचीत
उपमुख्यमंत्री ने स्टाल का दौरा करने के बाद छात्रों से बातचीत करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हर छात्र से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की. उन्होंने छात्रों के साथ देशभक्ति के नारे लगाए। इससे पहले, उन्होंने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक अभिनव कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पुलिस विभाग की सराहना की. आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस कई तरह से काम करती है. वे हमारे जीवन में होने वाली कई घटनाओं से संबंधित हैं. लेकिन जब तक हमारे साथ घटना नहीं होती, पुलिस की कार्रवाई का पता नहीं चलता. पुलिस हमारे लिए दिन-रात जो काम करती है, उसकी इस स्टॉल पर व्यवस्था की गई है. उन्होंने नागपुर के लोगों से भी 15 तारीख तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनी देखने की अपील की. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अश्वती दोर्जे, नवीनचंद्र रेड्डी, विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. चेरिंग दोरजे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निवा जैन, पुलिस अधीक्षक विजय मगर, पुलिस उपायुक्त चिन्मय पंडित, बसवेश्वर तेली, नरूल हुसैन, गजानन राजमाने, चेतन टिडके सहित पुलिस बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.


