सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

पालीवाल  युवक-युवती परिचय सम्मेलन

पालीवाल  युवक-युवती परिचय सम्मेलन

नागपूर: पालीवाल समाज की संस्था पालीवाल सेवा मंडल, नागपुर द्वारा कल रविवार दि. 14 अगस्त 2022 को समाज का पहला युवक-युवती सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम माहेश्वरी भवन (बडा), टेकडी  रोड, सीताबर्डी, नागपुर में होगा। इस कार्यक्रम में भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों से युवक-युवती अपने माता-पिता के साथ पधार रहे है।

वर्षो पुरानी पालीवाल समाज की परिकल्पना इस वर्ष पूरी होने जा रही है। यह कार्यक्रम पालीवाल सेवा मंडल के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। पालीवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतीयों 9.00 बजे तक अपना पंजीयन करवा ले। जिससे कार्यक्रम में आपकी सहभागिता सुनिश्चित हो जाएगी। कार्यक्रम 14 अगस्त दिन रविवार को प्रातः 9.00 बजे आरंभ हो जाएगा। इसके साथ ही पालीवाल सेवा मंडल, नागपुर का 58 वाँ स्थापना दिवस भी भारत के स्वतंत्रता के  75 वे अमृत महोत्सव के साथ-साथ मनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्रीमान अनिलकुमार पालीवाल (आई.पी.एस.) अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, राजस्थान एवं विषेष अतिथि प्रो.डॉ. आनंद पालीवाल, अधिष्ठाता एवं चेअरमेन, विधि महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय, उदयपुर रहेंगे। देश के स्वतंत्र के अमृत महोत्सव के अवसर पर सेवा मंडल में बच्चों एवं बडो के लिए खेलो का आयोजन, डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा सहायता कैम्प एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया है।

- Advertisment -