गुजराती गरबे की ताल पर थिरकेगे देवी भक्त क्वेटा कॉलोनी में होगा भव्य आयोजन
नागपुर । नागपुर का विशुद्ध गुजराती गरबा शहर के गरबा प्रेमियों में चर्चा का विषय बना ही रहता है । इस वर्ष भी श्री नवरात्र महोत्सव मंडल की ओर से 48 वां नवरात्र पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा | इस वर्ष सभी गरबा प्रेमियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र माता के दरबार के साथ श्री श्यामबाबा व श्री सालासर के श्री हनुमान जी का दरबार होगा ।

भक्त श्री श्याम बाबा व श्री सालासर श्री हनुमान जी के दर्शन कर सकेंगे । कार्यक्रम की श्रृंखला में घट स्थापना सोमवार 26 सितंबर को श्री नवरात्र प्रांगण में सुबह 9.30 बजे स्व . श्री अमृत आचार्य मार्ग , क्वेटा कॉलोनी , लकडगंज में होगी । .
घटस्थापना एवं चांदी गरबा के यजमान श्री राजूभाई आचार्य परिवार व श्री दीपकभाई कमवानी परिवार हैं । चांदी गरबा स्थापना रासमंडप में इसी दिन शाम 6.30 बजे होगा । महाअष्टमी सोमवार 3 अक्टूबर को व विजयादशमी पर्व बुधवार 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा । नवरात्रि के 9 दिनों में रास गरबा शाम 7.00 बजे से शुरू किया जाएगा ।


