सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

मासूम बच्चों ने मांगी शहर में अमन-शांति की दुआ !

मासूम बच्चों ने मांगी शहर में अमन-शांति की दुआ !

भानखेड़ा स्थित सेंट बी.टी. कॉन्वेंट ने प्रार्थना सभा का आयोजन

नागपुर : दंगों की पृष्ठभूमि में भानखेड़ा मोमिनपुरा स्थित सेंट बी.टी. कान्वेंट स्कूल के मासूम बच्चों ने शहर में अमन-शांति की दुआ मांगी. पवित्र रमजान में अल्लाह/ईश्वर इन मासूम बच्चों की दुआ अवश्य कबूल करेगा इस उद्देश्य से स्कूल में यह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

स्कूल प्राचार्य मोनिका फ्रांसिस में अपने विशेष संबोधन में इस अवसर पर कहा कि 2 दिन बाद जब आज स्कूल आरंभ हुआ तो और वह बच्चों के दरमियान गई तो प्राइमरी के मासूम बच्चों ने उनसे प्रश्न किया कि 2 दिन से स्कूल क्यों बंद था? अनुत्तर स्कूल प्रबंधन ने तुरंत प्रार्थना सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया. जिसमें विद्यार्थियों ने अमन-शांति की दुआ मांगी.

इसके माध्यम से विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि एक-दो कुंठित लोगों की मानसिकता की वजह से समाज में कभी-कभार यह सब हो जाता है. नहीं तो हमारा समाज बहुत प्रेरणादाई है और हमारा समाज बहुत अच्छा है. और हमें मिलजुलकर इसे और भी अच्छा बनाना है.

इस प्रार्थना सभा में सर्व शिक्षक अमरीन फिरदौस, अरवा अहमद, सना शेख, अरवा किराना वाला, तसनीम अदनान, लता कुहीकर, सकीना ट्रांकवाला, बतूल ट्रांकवाला, फातिमा जमाली, रशीदा नूर, अल्फिया चौधरी, महजबीन शेख, सानिया शेख, अर्शिया खान, शबीना नियाज़ अली, नुसरत शिरीन, , गुलशन बानो, शानीम शेख, शबीना सैय्यद, हीना कौसर,.जुनेद खान आदि उपस्थित थे.

- Advertisment -