उत्तर नागपुर में बार-बार बत्ती गुल, लोग परेशान !
नागपूर : उत्तर नागपुर में अद्रुष्य ‘लोड शेडिंग’ का माहौल दिखाई दे रहा है. शाम होते हि कई इलाकों की बत्ती गुल हो जाती है. तापमान ४० डिग्री पार ऐसे में बार बार बत्ती गुल हो जाने से नागरिक परेशान है. महावितरण के अधिकारियों के मोबाईल की रिंग जाती किंतू अधिकारी मोबाईल नही उठाते है.
उत्तर नागपुर के आधे इलाको में शाम होते हि बिजली का लूकाछूपी का खेल शुरु हो जाता है. पिछले एक माह से उत्तर नागपुर के लोग महावितरण के इस खेल से काफी परेशान है. लोगों के घर में गर्मी से राहत मिलने के लिए पंखे, कूलर, एसी है. किंतू बारबार बत्ती गुल हो जाने के कारण उपरोक्त साहित्य गर्मी से राहत नही दे पारहा है. दिन में भी कई बार बत्ती गुल हो जाती है. उत्तर नागपुर से महावितरण सौतेला व्यवहार करता नजर आरहा है. लघुवेतन कॉलनी, चॉक्स कॉलनी, मॉडल टाउन, मायानगर, विद्यानगर, पंजाबी लाईन, इंदोरा, लष्करीबाग, बालाभाऊपेठ, नवानकाशा, भीम चौक, यशोधरानगर, महेंद्रनगर, टेकानाका, सिद्धार्थनगर, टेकानाका, सुगतनगर, शेन्डे नगर, कपिलनगर आदि परिसर की बत्ती आयेदिन गुल हो जाती है. इस समस्या को लेकर महावितरण के मुख्य पिआरओ से संपर्क करने पर उन्हो ने तो मोबाईल उठाना बंद कर दिया है. कई मोबाईल नंबर तो ‘ब्लैक’ मोड पर डाल दिया, ऐसी तक्रार नागरिको ने मिडिया से की है. महावितरण के अभियंता भी मोबाईल नही उठाते है, ऐसा भी लोगो ने कहा है. उत्तर नागपुर में आयेदिन हो रही बत्ती गुल महावितरण बंद करे, ऐसी मांग उत्तर नागपुर के महावितरण उपभोक्ता ने की है.
।