खौलते ‘दही कड़ी’ के बर्तन में बच्चा गिरा !
नागपूर : उत्तर नागपूर सुगतनगर म्हाडा कॉलनी में करीब ३ साल का बच्चा खौलते ‘दही कड़ी’ के बर्तन में गिरने से गंभीर जखमी हुवा. ‘दही कड़ी’ उबल रही थी. सुगतनगर पुलीस स्टेशन हद्द की यह घटना है.
श्री गणेश बहुउद्देशीय सेवा संस्था द्वारा संचालित श्री गणेश सार्वजनिक उत्सव मंडल द्वारा गुरुवार (४ सितंबर) को शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. आम सड़क पर खाना पक रहा था. रात करीब ९ बजे के दरमियान सड़क से दौड़ते हुवे करीब ३ साल का बच्चा आया और सिधा ‘दही कड़ी’ के बर्तन को टकराकर मुकेबल खौलते ‘दही कड़ी’ के बर्तन में गिरा.
जिसके कारण बच्चे का चेहरा जला और अन्य शरिर का भाग भी जलगया. लोगो ने तुरंत बच्चे को खौलते ‘दही कड़ी’ के बर्तन से बाहर निकाला. माता-पिता ने बच्चे के कपड़े निकालकर पानी शरिर पर डाला. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. खबर लिखने तक आगे की जानकारी नही मिल पाई.