सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

प्लास्टिक बंदी को लेकर मनपा छेड़ेगी मोहिम

 

प्लास्टिक बंदी को लेकर मनपा छेड़ेगी मोहिम

नागपूर: प्लास्टिक बंदी को लेकर मनपा मोहिम छेड़नेवाली है. नये फरमान के तहत केवल प्लास्टिक पन्नी बल्कि १२० माइक्रोन से पतली प्लास्टिक की वस्तुओं पर भी पाबंदी रहेगी. कैटरिंग का व्यवसाय करने वाले लोगों की और से प्लास्टिक के ग्लास और कटोरियों का उपयोग किया जाता है . इन वस्तुओं पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है . बताया जाता है कि अभियान शुरू करने से पूर्व मनपा अधिकारियों की बैठक की गई . जिसमें 1 जुलाई से ही कड़ा अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया .

राज्य में प्लास्टिक पन्नी ( कैरी बैग ) को प्रतिबंधित करने के बाद से मनपा की ओर से लगातार इसका उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है . एनडीएस के माध्यम से शहर के सभी १० जोन में टीमों को तैनात कर दस्ते की ओर से दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जा रहा है . निरंतर कार्रवाई के बावजूद प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल बदस्तूर जारी है . यही कारण है कि अब १ जुलाई से मनपा की ओर से कार्रवाई का कड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है . जिसमें अब प्लास्टिक पन्नी ले जा रहे लोगों को भी टारगेट किया जाएगा . किसी भी व्यक्ति के पास प्लास्टिक पन्नी दिखाई देने पर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा . बताया जाता है कि मनपा १ जुलाई से इस अभियान की शुरुआत करने जा रही है . जारी हुआ नया फरमान उल्लेखनीय है कि अब तक ७५ माइक्रोन से पतली पन्नी पर प्रतिबंध लगाया था. प्रतिबंधित करने के बाद से दुकानदारों पर कार्रवाई की गई थी. किंतु अब नये फरमान के अनुसार ३१ दिसंबर २०२२ से १२० माइक्रोन से पतली पन्नी का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है . नए फरमान को लेकर अब मनपा प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी के खिलाफ नया अभियान शुरू करने जा रही है . जानकारों के १ जुलाई से जांच मुहिम तेज १ जुलाई से मनपा के एनडीएस दस्ते द्वारा बाजारों , दुकानों , प्रतिष्ठानों की जांच के लिए विशेष मुहिम शुरू की जाएगी . प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर महाराष्ट्र विघटनशील कचरा नियंत्रण कानून २००६ अंतर्गत महाराष्ट्र प्लास्टिक व थर्माकोल अधिसूचना का उल्लंघन किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई होने की जानकारी अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने दी है.

- Advertisment -