सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटे, 15 लोगों की हुई मौत, ४० लोग घायल, ५० लोग लापता

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटे, 15 लोगों की हुई मौत, ४० लोग घायल, ५० लोग लापता

श्रीनगर: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से करीब 15 लोगों की मौत हो ने की जानकारी है. ४० लोग घायल और ५० लोग लापता हैं. इस बड़े हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है.

पूरी रात राहत और बचाव कार्य जारी रखने के लिए जेन-सेट व अलास्का रोशनी का उपयोग किया गया. करीब ५० लोगों के लापता होने का अनुमान प्राथमिक जांच के बाद लगाया जारहा है. यह जो आकड़ा बताया जारहा वह लंगर आयोजकों द्वारा प्रदान की है. पानी में 3 लंगर बह गए हैं.

बादल फटने की यह घटना शुक्रवार शाम ५.३० बजे की है. एनडीआरएफ चीफ अतुल करवाल ने कहा, अमरनाथ गुफा की निचली पहुंच में शाम करीब ५.३० बजे बादल फटने की सूचना मिली थी. १ टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वो टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी.

इस घटना के बाद प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबर्स 01942496240, 01942313149 पर कॉल करके आप यात्रा पर गए अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

इसके अलावा अमरनाथ यात्रा 2022 पर गए तीर्थयात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. 18001807198 (जम्मू), 18001807199 (श्रीनगर). वहीं दिल्ली स्थित एनडीआरएफ नंबर 011-23438252 011-23438253, कश्मीर डिवीजनल हेल्पलाइन 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 0194-2313149

- Advertisment -