सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सस्पेंड पुलीस का महिला पुलिस पर जानलेवा हमला !

सस्पेंड पुलीस का महिला पुलिस पर जानलेवा हमला !

नागपुर – सदरक्षणाय, खलनीग्रहनाय यह पुलिस का ब्रिद वाक्य है…सज्जनों की रक्षा व गुनहगारों का अंत यह इसका अर्थ है. लेकिन अब पुलिस ही पुलिस पर अत्याचार करेंगी, तो इसे क्या कहेंगे. कौन सज्जन व कौन गुनहगार…नागपुर में शुक्रवार को ऐसीही एक वारदात महिला पुलिस कर्मी के साथ हुई है. एक सस्पेंड पुलिस ने महिला पुलिस पर जानलेवा हमला किया. जिसके कारण पुलीस विभाग में महिला पुलीस कितनी सुरक्षित यह सवाल खड़ा होता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस क्वार्टर लाल बिल्डिंड क्वार्टर निवासी महिला पुलिस कर्मी राधा पडवे अपने बच्चे के साथ घर मे थी. शुक्रवार को रात के करीब 2.30 बजे सस्पेंड पुलिस कर्मी संदिप पौनिकर महिला के घर आया व पूछने लगा तेरे घर पर मेरी माँ है क्या? जबरन घर मे घुसा व लोहे की रॉड से राधा के सर पर वार किया. बीच बचाव करने राधा का लड़का गया तो उस पर भी संदिप ने हमला बोल दिया.

संदिप अकेला ही पुलिस क्वार्टर में रहता है. हमेशा गालिगौलोच कर पैसे की मांग कर परेशान करता है. जानलेवा हमला करने के इरादे से संदिप महिला पुलिस कर्मी के घर आया व हमला किया. महिला पुलिस कर्मी ने रात 3 बजे गिट्टीखदान पुलिस में शिकायत की, दोनों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. राधा पडवे ने बताया कि इसके पहले 29 जून को भी संदिप ने विवाद किया था. जिसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय में महिला पुलीस ने की थी. अधिकारियों ने इसे गंभीरता से न लेते हुए मामले को समझाया लेकिन संदिप ने अधिकारियों की भी नही मानी और राधा पडवे पर हमला कर दिया.

संदिप को सस्पेंड तो कर लिया लेकिन महिला पुलिस कर्मी आज भी सुरक्षीत नही है. महिला पुलिस कर्मी राधा पडवे के शिकायत पर गिट्टीखदान पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी संदिप पौनिकर के ख़िलाफ़ धारा 452,324,323,294,506 भादवी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. सवाल यह उठ रहा है कि नागपुर पुलिस पर जनता के सुरक्षा का बड़ा जिम्मा है.

लेकिन एक पुलिस दूसरे पुलिस पर जानलेवा हमला करेंगे, तो यह जनता की क्या सुरक्षा करेंगे यह सवाल आम जनता पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से पूछ रहा है.

- Advertisment -