Home महाराष्ट्र कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

0

कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

नागपूर : देशभर में आज २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. भारतीय सेना ने १९९९ में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड दिया था. ‘ऑपरेशन विजय’ के रुप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया था. शहीद सैनिकों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है.

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे कहा, भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं. सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे. लद्दाख के द्रास में 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. जम्मू में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को बालिदान स्तम्भ पर श्रद्धांजलि दी गई. हमारे IBMTV9 न्यूज पोर्टल की टीम की और से कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here