सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

मुख्याध्यापक अपहरण मामला : नागपुर पुलीस का माना आभार !

मुख्याध्यापक अपहरण मामला : नागपुर पुलीस का माना आभार !

नागपुर : CP अमितेश कुमार और उनके अधिकारी, कर्मचारियों का जरीपटका वासियोने दिलसे आभार माना है. स्कूल मुख्याध्यापक का अपहरण करनेवाले बदमाशों को चंद घंटो में नागपुर पुलीस ने धरदबोचा है. दो आरोपी पुलीस के हाथ लगे, दो आरोपी फरार है. एक महिला भी इस मामले में शामिल है. वह भी पुलीस हिरासत में है. बदमाशो ने स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप मोतीरामानी का जिस जगह से अपहरण किया था. उसी जगह पर शनिवार दोपहर को छोड़ दिया.

घटना पर एक नजर डाले तो घटना इस प्रकार से है. शुक्रवार (२ सितंबर) मुख्याध्यापक प्रदीप मोतीरामानी को रात करीब ९.३० बजे के दरमियान किसी महिला का फोन आया. उस महिलाने प्रदीपजी को मानकापूर के एलिक्सेस अस्पताल के पास बुलाया. प्रदीपजी पहुंचते हि बदमाशो ने उनका अपहरण कर लिया. मुख्याध्यापक मोतीरामानी को बदमाश गोधनी ले गए. प्रदीप मोतीरामानी के रिहाई के लिए बदमाशो ने ३० लाख रुपये की फिरौती परिवार से मांगी. जरीपटका पुलीस रातभर प्रदीप मोतीरामानी के तलाश में थी.

शनिवार की सुबह से पुलीस आयुक्त अमितेश कुमार और उनके अधिकारी जरीपटका पुलीस स्टेशन में तैनात थे. आखिर दोपहर को पुलीस को प्रदीप मोतीरामानी का फोन आया. बदमाशो ने प्रदीपजी को एलेक्सिस अस्पताल के पास छोड़ा था. जरीपटका पुलीस ने चंद घंटो में बदमाशों को धरदबोचा. जरीपटका के लोगो ने नागपुर पुलीस का दिलसे आभार माना. आगे की जांच जरीपटका पुलीस कर रही है.

- Advertisment -