दशहरा मिलन समारोह में शस्त्र पूजन, पुलीस ने मना किया !
नागपूर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना की और से दशहरा मिलन समारोह के उपलक्ष में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसे सदर पुलीस ने शस्त्र पूजन करने से आयोजक मंडल को मना किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज सिंह की और से रविवार (९ अक्टूबर) को सदर के होटल तूली इंटरनैशनल में दशहरा मिलन समारोह व शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नागपुर पुलीस के कन्ट्रोल रुम को किसी व्यक्ती ने बताया की सदर के तुली इंटरनैशनल होटल में शस्त्र पूजन किया जारहा है. कन्ट्रोल रुम ने सदर पुलीस को इसकी जानकारी दी.

जिसके तुरंत बाद सदर पुलीस स्टेशन के PI विनोद चौधरी अपने पुलीस दल के साथ होटल तुली इंटरनैशनल पहुंचे. जहांपर PI चौधरी ने आयोजक मंडल को धारदार शस्त्र रखने से मना किया. इतना ही नही तो PI चौधरी ने कार्रवाई करने की ताकिद भी दी. कुछ समय के लिये कार्यक्रम स्थल पर तनाव का माहौल था. आयोजक मंडल का कहना है, की सदर पुलीस को दशहरा मिलन समारोह व शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया जाने की जानकारी दी थी. तब सदर पुलीस ने शस्त्र पूजन करने को अनुमती कैसे दी. समारोह में केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी विशेष अतिथी के रुप में उपस्थित थे.


