श्री बागेश्वर सरकार की ५ जनवरी से भव्य रामकथा
समितियां निर्माण से तैयारियो को गति
रामकथा से भक्तो में उत्साह
नागपुर : गदाधारी हनुमान भक्त श्री बागेश्वरधाम के दर्शन मात्र से लाखों भक्तों के परिवारों में दुःख से छुटकारा पाकर खुशियों झोली में भर जाती है. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिल्हे स्थित गढ़ा नामक स्थान पर है, जो की विश्व प्रसिद्ध खजुराहो से मात्र १२ किलोमीटर की दूरी पर बागेश्वर धाम श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है.

सप्ताह के अन्य दिनों के अलवा विशेषकर मंगलवार, शनिवार को बागेश्वर हनुमानजी के दर्शन के लिए दुनिया भर से लाखो भक्त धाम पहूचतें है. श्री बागेश्वर सरकार के नाम से विश्वविख्यात श्री धीरेन्द्र शास्त्री गुरुजी ने अपनी दिव्य वाणी से गढ़ा, लंदन , दिल्ली, मुंबई, भिवंडी, दतिया, बुलंदशहर, भोपाल, ललितपुर, अशोकनगर, सागर के अलावा सैकड़ों स्थानों पर कथा से बागेश्वर धाम का अलौकिक दर्शन दुनिया में बिखेरा है. गुरुजी ने जंगल में रहने वाले वनवासियों के बिच कथा का भी प्रण लिया है.

उल्लेखनीय है की सिद्धपुरुष धीरेंद्र शास्त्री गुरुजी ने सैकड़ो मरीजों, गलत शक्तियों की बाधा, आर्थिक समस्या से ग्रसित जैसी अनेक अड़चनों को दरबार के द्वारा बागेश्वर हनुमानजी के आशीर्वाद से समाधान करवाया है. नागपुर उमरेड शिष्य मंडल समिति के द्वारा नागपुर में ५ जनवरी से १३ जनवरी रेशिमबाग मैदान पर दिव्य राम कथा का आयोजन किया गया है.

समिति के अध्यक्ष पंजाबराव खते , कार्याध्यक्ष हितेश जोशी , उपाध्यक्ष भैयाजी देशमुख, मुन्ना यादव सचिव जयकुमार सोबती ने संयुक्त रूप से पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि भव्य आयोजन के लिए अनेक भक्तो ने स्वयंफुर्ती से अपनी सेवाएं देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस रामकथा में सात और आठ जनवरी को सुबह ९ बजे से ११ बजे तक भव्य दरबार का आयोजन भी किया गया है.
जिसमे गुरुजी बागेश्वर हनुमानजी के आशीर्वाद से अनेक भक्तो की अर्जी स्वीकार कर उनकी समस्याओं को पहले से परचे में लिख कर देंगे तथा आशीर्वाद देकर उनकी अड़चनों को दूर करने का मार्ग ( उपाय ) बताएंगे. इसके पूर्व नंदनवन स्थित गायत्री मंदिर से पांच जनवरी को सुबह १० बजे कथा स्थल रेशिमबाग के लिए शोभा यात्रा का आयोजन किया गया इस शोभा यात्रा में २५१ महिलाएं माथे पर कलश रख कर कथा स्थल में पंहुचेगी.
हजारों की संख्या में भक्त कथा स्थल तक पहुंचने का अंदेशा है जिस वजह से समिति द्वारा इस आयोजन में सुचारू रूप से चलने के लिए स्वच्छता , पानी , मीडिया , स्वागत , महिला , उद्घोषणा , गेट , पार्किंग , आवास , मंडप , शोभायात्रा , भोजन वितरण , स्वयंम सेवक , पूजा पाठ , पादुका , लाइट साउंड , दान भेंट , कथा प्रसंग सांस्कृतिक उत्सव , वाहन व्यवस्था , संत निवास , यजमान सत्कार अन्नपूर्णा प्रचार , गणमान्य व्यक्तियों के बैठक सुविधा , तिलक , जैसी अनेक समितियां बना कर प्रमुख भक्तो को जवाबदारी सौंपी गई है , नागपुर जिल्हे के सर्वसामान्य नागरिकों तथा सभी सामाजिक , धार्मिक संस्थानों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों की निमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू है । इस आयोजन में प्रशासन के अलावा आमदार श्री मोहन मते का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है.
उल्लेखनीय है की यह दिव्य भव्य आयोजन सभी को सार्थक लाभ प्राप्त हो तथा शांतिपूर्ण सफल हो इस उद्देश्य से पूर्व नागपुर के हिवरी नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में अनेक दिनों से बागेश्वर हनुमानजी के नाम से यज्ञ आहुति आयोजन शुरू किया गया है , जो निरंतर २५ दिनो से शुरू है. सैकड़ो भक्तो ने अपनी मनोकामना के साथ यज्ञ में आहुति दी है. इस यज्ञ की पूर्णाहुति 21 दिसंबर को होंगी. आयोजन समिति ने सभी भक्तो ने रामकथा मे आकर लाभ लेने का आवाहन किया है.

पत्रकार परिषद में नागपूर नागरिक बँक के चेयरमन संजय भेंडे, दिलीप चौधरी , दीपक मोर्यानी , समिति के प्रवक्ता चंदन गोस्वामी , किशोर पाटिल , नितिन गुप्ता , सारंग गोडबोले , आशीष गुप्ता , धवल जोशी , विनोद अग्रवाल , पिंटू खंते , सौरभ सोनी , गुडू शर्मा , भाविक दुबे , गोपाल नगदिया , अभिषेक शुक्ला , दुष्यन्त पित्रोदा , कृष्णा गहेवार , दिलीप मोरयानी , विजय साखरकर , सुमित शर्मा , नितेश शर्मा , योगेश यादव , राकेश पवार , दिपेंद जोशी , देवकीनंदन खेमानी , परेश जोशी , राहुल पुनियानी , सौ . सरिता ढोबले , सौ . प्रियंका कामड़ी , सौ . निर्मला खंते , सौ . सुनीता पित्रोडा , सौ . दीप्ति देवानी , सौ . हर्षा साखरकर , सौ . सीमा ठाकुर , सौ . रत्नमाला जोशी , सौ . राखी शर्मा , सौ . दीपा तिवारी , सौ.कल्पना भलावे , सौ.निशा गुप्ता , सौ . कल्याणी मोहोड , स्वेता साहू , सौ . संध्या द्विवेदी , सौ . वर्षा पित्रोदा आदि उपस्थित थे.


