श्री सदगुरुदास महाराज का बुधवार 11 जनवरी को”धर्मभास्कर” सम्मान समारोह
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत , संकेश्वर पीठ के पूज्यपाद शंकराचार्य रहेंगे उपस्थित
भव्य रथ यात्रा 10 जनवरी को
नागपूर : संकेश्वर पीठ के जगद्गुरु पूज्यपाद शंकराचार्य सच्चिदानंद अभिनव विद्यानरसिंह भारती ने नागपूर के श्री सद्गुरुदास महाराज को ‘ धर्मभास्कर ‘ की उपाधि से विभूषित किया है. यह भावपूर्ण समारोह 10 जनवरी और 11 जनवरी 2023 को नागपुर में भव्य पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है.
संकेश्वर पीठ को 1200 साल पुरानी परंपरा है और छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस पीठ के माध्यम से सरनौबत नेताजी पालकर का शुद्धिकरण किया था. पिछली सदी में स्वातंत्र्यसेनानी बाल गंगाधर तिलक को संकेश्वर पीठ ने ‘लोकमान्य’ की उपाधि से विभूषित किया था. इस पीठ द्वारा श्री नारायणराव राजहंस को बालगंधर्व की उपाधि से , श्री भीमसेन जोशी को स्वरभास्कर ‘ की उपाधि से , स्व.लता मंगेशकर को स्वरभारती ‘ की उपाधि से सम्मानित किया गया है. इसी परंपरा में श्री सद्गुरुदास महाराज को अब ‘ धर्मभास्कर ‘ की उपाधि से विभूषित किया जा रहा है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ . मोहन भागवत इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. संकेश्वर पीठ के पूज्यपाद शंकराचार्य , कंपाली पीठ के आचार्य नारायण विद्याभारती , बीड के ह.भ.प. अमृताश्रमस्वामी , प्रज्ञाचक्षु श्री मुकुंद काका जाटदेवलेकर , काशी के वेद शास्त्र संपन्न श्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ , डॉ . म . रा . जोशी और कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ . मधुसूदन पेन्ना की उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन 11 जनवरी 2023 को ठीक शाम 6 बजे सुरेश भट हॉल में होगा । इस अवसर पर देश – दुनिया से अनेक संत , महंत योगी , वे.शा.सम्पन्न महाभव एवं हजारों की संख्या में उपासक उपस्थित रहेंगे.
इससे पूर्व मंगलवार 10 जनवरी को शाम 6 बजे रेशमबाग स्थित वीनस स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान से पूज्यपाद श्री शंकराचार्य एवं समस्त संत महंत , आचार्य के स्वागत में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी । संतों के 5 रथ , लाखनी तेल्हारा के छात्रों की लेजिम मंडली , घुड़सवार , पुणे से ढोल – ताशा मंडली , शंखनाद मंडली , शिवकल्याण मर्दाना खेल मंडली , गुजरात से डांडिया मंडली , टाळ दिंडीसहित हजारों श्रद्धालुओं की मंडली रथ यात्रा के आकर्षण का केंद्र होगी. रथयात्रा में संकेश्वर पीठ के पूज्यपाद शंकराचार्य , कर्नाटका के कंपाली पीठ के आचार्य श्री नारायणविद्या भारती , बीड के श्री अमृताश्रम महाराज , प्रज्ञाचक्षू मुकुंदकाका जाटदेवळेकर ( पाथर्डी , अहमदनगर ) , श्री बाबा महाराज तराणेकर ( इंदौर ) , ह.भ.प.श्री गोविंद महाराज ( पाथर्डी ) , श्री दत्तगिरी महाराज ( मरडसगाव ) , योगश्री कालिदास महाराज ( गुंज , परभणी ) श्री बब्रू महाराज ( तेलंगणा ) , श्री अवधूत गिरी महाराज ( उत्तरप्रदेश ) , श्री नागेशशास्त्री अंबुलगे नंदी महाराज ( तुळजापूर ) , ह.भ.प.भागवत महाराज ( लखनौ ) , श्रध्देय राधिकानंद सरस्वती ( पुणे ) , श्री राहुल फाटे ( नाशिक ) , श्री छोटे बालकदास माहात्यागी महाराज ( धर्मापुरी – उम्र १०० वर्षे ) , हिमालय योगी श्री सदानंदगिरी महाराज ( उम्र १०७ वर्षे ) , श्री भगिरथी महाराज ( नागपूर ) एवं श्री सद्गुदास महाराज इत्यादी संत मंडली शामिल होंगे.
बुधवार 11 जनवरी को सुबह 8.30 बजे रेशमबाग स्थित महर्षि व्यास सभागार में श्री गुरु मंदिर परिवार की आडियो विजुअल सीडी दिखाई जाएगी. सुबह 11 से 1 बजे के बीच ज्येष्ठ साहित्यिक डॉ . म.रा. जोशी की अध्यक्षता में पत्रभेट प्रकाशन की गौरविका ‘धर्मभास्कर’ का प्रकाशन करेंगे.
लगभग 200 पन्नों की यह गौरविका 11 तारीख को शाम को ‘ धर्मभास्कर ‘ सम्मान समारोह के बाद सभी उपस्थित लोगों को उपहार के रूप में दिया जाएगा । अंतरराष्ट्रीय श्री गुरु मंदिर परिवार संयोजन समिति ने अनुरोध किया है कि इस दो दिवसीय भावनात्मक समारोह में परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें. पत्रकार परिषद को आंतरराष्ट्रीय संयोजन समिती प्रमुख अजेय देशमुख ने संबोधित किया.


