हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज का स्नेह मिलन व परिचय सम्मेलन
नागपूर : गणतंत्र दिन के अवसर पर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज की और से स्नेह मिलन व परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कलमना मार्केट रोड स्थित मधुकरराव महाकाळकर सांस्कृतिक सभागृह में कार्यक्रम संपन्न हुवा. आराध्य देव श्री गणेशजी के समक्ष दिप प्रज्वलन कर राष्ट्रगित के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ नागरिक तथा प्रख्यात उद्योगपति जालना निवासी रविप्रकाश गोपालसाव उजवने उपस्थित थे. उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज संगठन का दुसरा नाम है। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वस्थ जीवनशैली के आवश्यक सभी पहलुओं पर उन्होने प्रकाश डाला.

इस अवसर पर समाज के होनहार छात्रों का स्वर्ण पदक, रजत पदक देकर सम्मान किया गया. उसी प्रकार समाज के जिन व्यक्तियों ने अपने उम्र के ७५ वर्ष पूर्ण किये ऐसे ज्येष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल देकर गौरव किया गया. कार्यक्रम का सुत्रसंचलन प्राध्यापक देवेन्द्रकुमार खराटे, मुक्ता कटकवार ने किया. तथा प्राध्यापक संजीवकुमार मोहबे ने आभार माना.

कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष सुकुमार नशिने, रंधीर नशिने, अमित पशिने, कैलाश उजवने, राजकुमार उजवने, अरुण पशिने, संजीव मोहबे, महिला समिति अध्यक्ष सुचित्रा नशिने, राखी पशिने, मुक्ता कटकवार, देवेन्द्रकुमार खराटे, सतेन्द्र भारद्वाज, रितेश पशिने, अनुप उजवने, कुणाल उजवने, पल्लवी खुबेले, रेखा पशिने, विभा तरहाटे, चित्रा मोहबे आदि ने परिश्रम लिया.


