नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में टेक महिन्द्रा के नए डिजिटल डिलीवरी सेंटर का किया दौरा
टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सीपी गुरनानी भी थे उपस्थित
नागपुर – केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवीस ने नागपुर में टेक महिन्द्रा के नए डिजिटल डिलीवरी सेंटर का दौरा किया। इस दौरान, टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सीपी गुरनानी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

इस दौरान, श्री नितिन गडकरी जी और श्री देवेन्द्र फडनवीस जी ने कंपनी की प्रौद्योगिकीय क्षमताओं, अत्याधुनिक सॉल्यू सिजिन पर काम किया जा रहा है और भारत की विस्तार योजना को समझने के लिए टेक महिन्द्रा की प्रबंधन टीम के साथ बातचीत की।
इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा, “”जैसा कि भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने विजन पर काम कर रहा है, नागपुर जैसे शहर इस लक्ष्य को हासिल करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
पिछले कुछ वर्षों में हम कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान नागपुर लेकर आए जिससे इसे एक नॉलेज हब में परिवर्तित किया जा सके और अब हमें इस शहर में टेक महिन्द्रा जैसे कॉरपोरेट्स का स्वागत करते हुए खुशी है इससे इस नगर में आईटी उद्योग के लिए उपलब्ध भारी अवसरों का दोहन किया जा सकेगा विशेषकर एक जबरदस्त आधारभूत ढांचा और कुल कार्यबल की बदौलत यह संभव होगा हमारा मानना है कि टेक महिन्द्रा जैसे कॉरपोरेट्स द्वारा की गई रणनीतिक पहल से हमारे देश के उदीयमान युवाओं के लिए कौल विकास एवं रोजगार के ढेरों अवसर उपलब्ध हुए हैं।”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा, “मुंबई में 25 यूनिकॉर्न और इस राज्य में पंजीकृत 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के साथ महाराष्ट्र भारत की स्टार्टअप राजधानी बन गया है। अब अगला बिजनेस हब बनने के लिए हम पर्याप्त एवं किफायती ढांचागत सुविधाएं तैयार कर रहे हैं जहा उपक्रमों के लिए ढेरों अवसर हैं। टेक महिन्द्रा डिजिटल डिलीवरी सेंटर महाराष्ट्र के लिए हमारे विजन में एक महत्वपूर्ण योग होगा। यह नया डिजिटल डिलीवरी सेंटर हमारे देश के उदीयमान युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के नए द्वार खोलेगा।” टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा, “नागपुर भारत में अगला डिजिटल हब में तब्दील हो रहा है जिसकी वजह महाराष्ट्र द्वारा कारोबारी सुगमता पर ध्यान दिया ।


