बालासोर में कैसे हो गया इतना बड़ा रेल हादसा ?
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बालासोर के बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस की 10-12 बोगियां डिरेल हो गईं और बगल से गुजर रही दूसरी पटरी पर पहुंच गईं. इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर कोरोमंडर एक्सप्रेस की डिरेल बोगियों से हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम २३३ लोगों के मौत होने की सूचना है और ९०० यात्री घायल होने की जानकारी है.
12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर एक के बाद एक पटरी से उतर गईं, जिसमें २३३ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और ९०० घायल हो गए.
रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने जानकारी दी कि 12841 अप शालीमार एक्सप्रेस शाम करीब 7 बजे पटरी से उतर गई और इसके सात डिब्बे विपरीत दिशा में ट्रैक पर पलट गए, जिसके कुछ ही मिनट बाद 12864 अप ट्रेन आई और कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई. जिससे उसके दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए. हादसे के कारण अप और डाउन दोनों रूटों पर ट्रैफिक जाम हो गया. रेलवे अधिकारियों ने हेल्पलाइन के नंबर भी साझा किए.
लेकिन भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया है कि हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की चार इकाइयां और 60 एंबुलेंस भेजी गईं.
बीजू जनता दल सरकार में मंत्री प्रमिला मलिक, राज्य सरकार में विशेष राहत आयुक्त, पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) एवं अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल का दौरा किया.
हेल्पलाइन हावड़ा 033 -26382217 खड़गपुर 8972073925, 9332392339 बालासोर 8249591559, 7978418322 शालीमार 9903370746 चेन्नई 044-25330952, 044-25330953, 044-25354771