सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

मेट्रो यात्रा के लिए कॅशलेस लेन देन को नागरिको का प्रतिसाद

मेट्रो यात्रा के लिए कॅशलेस लेन देन को नागरिको का प्रतिसाद

प्रतिदिन ४०% मेट्रो यात्री करते है महा कार्ड का उपयोग

नागपूर : प्रतिदिन और नियमित तौर पर मेट्रो यात्रियों की संख्या बढ रही है और इस बढते रायडरशिप मे कॅशलेस लेन देन को नागरिको का बडी संख्या मे प्रतिसाद मिल रहा है ! प्रतिदिन अंदाजन ४०% मेट्रो यात्री महा कार्ड का उपयोग कर मेट्रो से यात्रा करते है ! । मेट्रो टिकट खरीदने के लिए डिजिटल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है ।

मोबाइल ऐप और महाकार्ड के माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री टिकट राशि का भुगतान कर रहे है । अब तक ७० हजार से ज्यादा नागरिको ने महा कार्ड प्राप्त किए है । औसतन प्रतिदिन १०० महा कार्ड की बिक्री हो रही है इसके अलावा पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड का बडे पैमाने उपयोग किया जा रहा है !

भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से यात्रियों के लिए महाकार्ड जारी किए गए है । महा मेट्रो ने यात्रा की सुविधा के लिए ईएमवी स्मार्ट कार्ड आधारित ओपन लूप ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) प्रणाली को अपनाया है और इसे नागपुर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर लागू किया गया है ।इस प्रणाली के साथ यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए मेट्रो स्टेशन के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट पर केवल अपना कार्ड टैप करना होता है और इसके माध्यम से कार्ड से यात्री किराया काट लिया जाता है । महाकार्ड और अत्याधुनिक एएफसी प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित और पारदर्शी हैं, जब तक आप यात्रा करते हैं, कार्ड से समान किराया काट लिया जाता है, और इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होती ।

सप्ताहांत में दो दिन शनिवार और रविवार को मेट्रो यात्रा मे ३०% छूट दी है ।इसके साथ ही राजपत्रित अवकाश के दिन भी ३०% छूट मेट्रो यात्रियों को दी जा रही है ।

.

- Advertisment -