वाड़ी के दुय्यम निरीक्षक का तबादला करो, ट्रान्सपोर्ट मालिक की मांग !
पत्रकार परिषद में वाड़ी पुलीस स्टेशन के कार्यप्रणाली पर उठा सवाल
पुलीस निरीक्षक रायण्णावर मामले की करेंगे जांच
नागपूर : वाड़ी पुलीस स्टेशन के दुय्यम निरीक्षक ने एक ट्रान्सपोर्ट मालिक को बेफिजूल पीटाई करणे का मामला सामने आया है. तिलक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में पीड़ित ट्रान्सपोर्ट मालिक ने यह आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर वाडी के प्रथम पुलीस निरीक्षक प्रदिप रायण्णवार से बातचित करने पर उन्होने कहा की मामले की जांच की जाएगी.
वाडी निवासी पीड़ित प्रमोद केशवराव खोब्रागडे ने पत्रकारों को बताया की वह २२ जनवरी को प्रभू श्रीरामजी के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहे थे. अचानक किसी मामले को लेकर वह २२ जनवरी की सुबह ९ बजे के दरमियान पुलीस निरीक्षक प्रदिप रायण्णावर से मिलने वाडी पुलीस स्टेशन में पहुंचे. सुबह का समय रहने की वजह से पीड़ित प्रमोद खोब्रागडे बरमुड़ा व टी शर्ट पर ही थे. पुलीस निरीक्षक प्रदिप रायण्णावर पुलीस स्टेशन में नही होने की वजह से अपनी शिकायत लेकर खोब्रागड़े दुय्यम पुलीस निरीक्षक विनोद गोडबोले से मिलने गऐ.
दुय्यम PI गोडबोले ने खोब्रागड़े की शिकायत सुनने के बजाय खोब्रागडे को ही बरमुड़ा व टी शर्ट पर पुलीस स्टेशन क्यों आया, और उत्सव क्यों मना रहे हो, कह कर बेदम पिटा और चार घंटा पुलीस स्टेशन के ‘लॉकप’ में रखा. इतना ही नही तो खोब्रागड़े को कुच्छ कारण नही होने के बावजूत माफी मांगने को कहा. इस घटना से पीड़ित खोब्रागडे मानसिक तनाव में है. इसकी शिकायत खोब्रागडे नागपुर पुलीस आयुक्त अमितेश कुमार, डीसीपी जोन १, एसीपी से करेंगे.
दोषी दुय्यम पुलीस निरीक्षक विनोद गोडबोले को निलंबित करने की मांग पत्रकार परिषद में प्रमोद खोब्रागडे ने की है. खासबात तो यह है, की प्रमोद खोब्रागडे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी वाडी के नेता है. दुय्यम पुलीस निरीक्षक विनोद गोडबोले के खिलाफ प्रमोद खोब्रागडे कोर्ट से न्याय मांगने वाले है. नागपुर शहर पुलीस आयुक्त दुय्यम पुलीस निरीक्षक विनोद गोडबोले पर क्या कार्रवाई करते, है इसपर सभी की नजर बनी हुई है.