सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

बेकाबू कार ने बिजली पोल को मारी टक्कर !

बेकाबू कार ने बिजली पोल को मारी टक्कर !

हादसे में के बाद क्षेत्र में बिजली गुल

पोल क्षतिग्रस्त नए पोल लगाए

नागपूर :  तेज रफ्तार से आई बेकाबू कार ने बिजली के पोल को टक्कर मारने से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण परिसर की बिजली गुल हो गई. उत्तर नागपुर के लघुवेतन कॉलनी की यह घटना है. भीषण गर्मी में स्थानिक नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग को नए पोल लगाना पड़ा. करीब २४ घंटे बाद नागरिकों को गरमी से छुटकारा मिला.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार की मध्यरात्री लघुवेतन कॉलनी से  MH-31-CR-9243 कार तेज रफ्तार से आई और उस बेकाबू कार ने सिमेंट के बिजली के पोल को टक्कर मार दी. इस कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया. मध्यरात्री का समय होने की वजह से परिसर में सन्नाटा था. लेकिन जैसे ही बिजली गुल हुई और लोग घर से बाहर निकले तो बेकाबू कार तेज रफ्तार से भागती हुई नजर आई. बिजली विभाग के कर्मचारियों से कार टकराई उन्होने कार को रोक लिया.

बताया जारहा की कार चालक को पकड़कर कार में कुल चार लोग थे. जो की युवा बताए जारहे है. स्थानिक नागरिकोने जरीपटका पुलीस और बिजली विभाग को घटना की सुचना दी. पुलीस ने अबतक कार चालक को हिरासत में नही लिया. २४ घंटे बित जाने के बावजूद पुलीस एक्शन मोड पर नही दिखी. लेकिन बिजली विभाग एक्शन मोड पर दिखाई दिया. नऐ दो पोल बिजली विभाग को लगाने पड़े. लेकिन लघुवेतन कॉलनी के नागरिकों को करीब २४ घंटा गरमी में पसिना बहाना पड़ा. दोषींपर कार्रवाई की मांग स्थानिक नागरिको ने की है.

- Advertisment -