“बगैर जरुरत के पंखे-लाईट को आरंभ न करना भी देशभक्ति का एक स्वरूप”
सेंट बी. टी. कॉन्वेंट में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
‘मेरी शान तिरंगा है’ थीम पर विद्यार्थियों ने पेश किए विभिन्न कार्यक्रम
नागपुर. भानखेड़ा मोमिनपुरा स्थित सेंट बी. टी. कॉन्वेंट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘मेरी शान तिरंगा है’ थीम पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संचालक मुस्तफा खान ने की. मुख्य अतिथि के रुप में एन. फ्रंसिस उपस्थित थें. कार्यक्रम की प्रस्तावना स्कूल प्राचार्या मोनिका फ्रांसिस ने रखी. स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया. राष्ट्रगीत के पश्चात स्कूल प्रोग्राम हॉल में कार्यक्रम आरंभ हुआ.
पहली, दूसरी एवं तीसरी कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत का समूह गायन कर शानदार प्रस्तुति दी. समूह गायन को उपस्थितों ने खूब सराहा. तिरंगा रंग की पोशाक में विद्यार्थियों ने तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता का महत्व समझाया और बताया कि किस तरह छोटी-छोटी जिम्मेदारी अदा कर हम देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं.
मुस्तफ़ा खान ने कहा कि कचरे को डस्टबीन में डालकर देश को स्वच्छ रखना और बगैर जरुरत के पंखे एवं लाईट को आरंभ न करना भी देशभक्ति का एक स्वरूप ही है. अंत में कार्यक्रम में अलग-अलग प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. मंच संचालन फातिमा जमाली ने और आभार प्रदर्शन स्कूल पर्यवेक्षक अमरीन फिरदौस ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व शिक्षक सर्व शिक्षक अरवा किराना वाला,लता कुहीकर, सकीना ट्रांकवाला, तसनीम अदनान, बतूल ट्रांकवाला, अरवा अहमद, रशीदा नूर, अल्फिया चौधरी, महजबीन शेख, सानिया शेख, अर्शिया खान, सना शेख, शबीना नियाज़ अली, नुसरत शिरीन, , गुलशन बानो, शानीम शेख, शबीना सैय्यद, मोहम्मद तंजील एवं ज़ैद खान आदि ने प्रयास किए. मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.