मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान का ‘योगा शेड’ बना शौचालय !
नागपूर : असामाजिक तत्वों ने मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान के ‘योगा शेड’ को अपना निशाना बना दिया है. रात होते हि ‘योगा शेड’ के पास असामाजिक तत्व के लोग शौचालय कर रहे है. जिसके कारण स्थानिक नागरिक, गार्डन में काम करनेवाले कर्मचारी परेशान है.
लघुवेतन कॉलनी में मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान का निर्माण स्थानिक लोगों के लिए किया गया. पिछले दो साल से उद्यान की देखरेख करने के लिए चौकिदार नही है. उद्यान का पालन पोषण मनपा के ठेकेदार अरुण आष्टिकर कर रहे है. उन्हे इस समस्या को लेकर पुछे जाने पर उन्होने कहा मनपा से बकाया नही मिला.
इसके बावजूद मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान व उत्तर नागपूर के मनपा उद्यान की देखरेख कर रहा. चौकिदार उद्यान में आवश्यक है. कुछ दिनो से मध्यरात्री के बाद असामाजिक तत्वों के लोगो ने मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान को अपना अड्डा बना दिया है.
शराब पिना और योगा शेड के निचे शौचालय करना ऐसी शरारत असामाजिक तत्वों के लोग कर रहे है. जिसके कारण लघुवेतन कॉलनी के लोग और उद्यान में काम कर रहे कर्मचारी परेशान है.
पुलीस गस्त की मांग लघुवेतन कॉलनी के नागरिको ने की है. किंतू जरीपटका पुलीस रात के समय उद्यान के चारो और गस्त नही मारती है. योगा शेड को शौचालय बनानेवाले असामाजिक तत्वों के लोगों पर कार्रवाई की मांग हो रही है. रविवार को इसी योगा शेड में वंदना संघ की और से बुद्ध वंदना होती है.