उत्तर नागपुर की तोशी कोटांगले ने जीता ‘मिस इंडिया इंटरनेशनल’ का खिताब
नागपूर : उत्तर नागपुर निवासी 15 वर्षीय सुपरमॉडल तोशी अनिल कोटांगले ने ‘मिस इंडिया इंटरनेशनल’ का प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया है। उन्हें यह सम्मान थाईलैंड के पटाया में आयोजित प्राइड ऑफ इंडिया अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में 25 एशियाई देशों के मॉडलों ने भाग लिया।
‘मिस विदर्भ’, ‘मिस महाराष्ट्र’ और ‘मिस टीन इंडिया’ प्रतियोगिता जीतने के बाद तोशी ने अंतरराष्ट्रिय मंच पर भी अपनी पहचान बना ली है। तोशी आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 10 की छात्रा है। तोशी ने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ-साथ मॉडलिंग के क्षेत्र में भी भारत का नाम ऊंचा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनकी माता, पिता, भाई और दादा-दादी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उत्तर नागपुर के विधायक डॉ. नितिन राऊत, सुमेधा राऊत, अनिल ठाकरे, निर्मला यादव, वंदना ठाकुर, प्राची बागड़े, कमलेश टेंभूर्णे, तिलकचंद टेंभूर्णे आदि ने तोशी को बधाई दी है।