Home ibmtv9 लघुवेतन कॉलनी की ‘ड्रेनेज’ लाइन चोकप !

लघुवेतन कॉलनी की ‘ड्रेनेज’ लाइन चोकप !

0
लघुवेतन कॉलनी की ‘ड्रेनेज’ लाइन चोकप !

लघुवेतन कॉलनी की ‘ड्रेनेज’ लाइन चोकप !

नागपूर : लघुवेतन कॉलनी की ड्रेनेज’ लाइन चोकप होने की वजह से बारिश का पाणी सड़क पर जमा होता है. इसे साफ करने की मांग त्रस्त नागरिकोने की है. 

बुधवार २१ मई को शाम के समय नागपुर शहर में अचानक बारिश हुई. इस बारिश ने मनपा की पोल खोल दी. मनपा आशीनगर जोन अंतर्गत आनेवाले लघुवेतन कॉलनी की ड्रेनेज लाइन पिछले एक वर्ष से चोकप है. जोन के अधिकारी व जमादार को इसकी जानकारी है. किंतू अबतक ड्रेनेज लाइन की सफाइ नही की गई. बुधवार २१ मई को शहर में ‘झमाझम’ बारिश हुई. लघुवेतन कॉलनी की सड़के जलमय हो गई.

लघुवेतन कॉलनी एकता गेट से प्रवेश करते हि जेलर मेश्राम इनके घर के पास की ड्रेनेज लाइन चोकप होने की वजह से सड़क तालाब में तब्दिल हो गई थी. मान्सून पूर्व बारिश में यह हाल है, तो बारिश के समय का चित्र कैसा होगा, ऐसा त्रस्त नागरिकों का कहना है. लघुवेतन कॉलनी की सड़के बारिश के समय तालाब बन जाती है. ड्रेनेज लाइन साफ करने की मांग समाजसेवी स्वप्नील भालेराव, नंदु वाळके, एड. बाला दुपारे, प्रमोद पाटिल आदि ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here