मातोश्री रमाई उद्यान के तुटे खिलौने से हो सकता बड़ा हादसा !
समाजभवन वाचनालय व लायब्ररी की प्रतिक्षा में
उद्यान का कुंआ सफाई से वंचित
विधायक डॉ. नितिन राउत का वादा गुलदस्ते में बंद !
प्रभाग 7 प्रतिनिधि : नागपुर महानगर पालिका प्रशासन बच्चों को खेलने के लिए उद्यानो में झूले, घसर पट्टियां, बेंचेस, कचरापेटी लगाती है। किंतू नागपुर की कई उद्यानों की स्थिति कांफी चिंताजनक है। उत्तर नागपुर स्थित लघुवेतन कॉलनी के मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान के खिलौने पिछले तिन साल से तुटे है। किंतू उन्हे अबतक बदला नही गया। बड़ा हादसा होने की संभावना है। वाचनालय व लायब्ररी की प्रतिक्षा में समाजभवन है। उद्यान का कुंआ सफाई से वंचित है। विधायक डॉ. नितिन राउत का विधायक चुनाव का वादा गुलदस्ते में बंद है।
इंदोरा चौक से कुच्छ दुरी के अंतरपर २०० मकानो की लघुवेतन कॉलनी है। इस कॉलनी में मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान है। उद्यान में बच्चों को खेलने के लिए झूले, घसर पट्टियां है, किंतू तुटी है। ग्रिष्म की छुट्टीयां होने की वजह से बच्चे दिनभर उद्यान में तुटे खिलौने पर खेलते है। घसर पट्टी आधी तुटी है, उसके बावजूद बच्चे घसर पट्टी पर खेलते है। इस घसर पट्टी से बच्चा गिरे तो बड़ा हादसा हो सकता है। झुला बेंच, कचरापेटी की स्थिति भी ऐसी हि है। उद्यान के कुंए की कई सालों से सफाई नही होने की वजह से पानी गंदा हो गया है। कुंए पर जाली नही है, जाली लगाने की मांग मनपा से की है।
उद्यान को लगकर समाजभवन है। समाजभवन वाचनालय व लायब्ररी में तब्दिल होनेवाला था। इस संदर्भ में नासुप्र, उत्तर नागपुर के विधायक डॉ. नितिन राउत को दो साल पहले निवेदन दिया था। करीब ४८ लाख का बजेट नासुप्र का उपरोक्त वाचनालय व लायब्ररी बनाने के लिए था। विधायक चुनाव के समय डॉ. नितिन राउत ने मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान को भेट दी थी।
तब उन्होने वचन दिया था, की मै उद्यान की दुरुस्ती व वाचनालय व लायब्ररी का निर्माण करके दुंगा। विधायक डॉ. नितिन राउत का वादा अभ भी गुलदस्ते में बंद है। मातोश्री रमाई आंबेडकर उद्यान के तुटे खिलौने व समाजभवन को वाचनालय व लायब्ररी बनाने की मांग स्थानिक लोगो ने की है।