Home ibmtv9 कामठी रोड बना जानलेवा, जिम्मेदार बेफिक्र !

कामठी रोड बना जानलेवा, जिम्मेदार बेफिक्र !

0
कामठी रोड बना जानलेवा, जिम्मेदार बेफिक्र !
oplus_2097152

कामठी रोड बना जानलेवा, जिम्मेदार बेफिक्र !

नागपूर : कामठी रोड़ जानलेवा साबित हो रहा है। दोपहिया वाहन पलट रहे हैं और राहगीर भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार खासदार, विधायक व अफसरों पर तनिक भी इसका फर्क नहीं दिखाई दे रहा है। 

कामठी रोड़ से कड़बी चौक गुरुद्वारा तथा कामठी की और जानेवाले मार्ग पर अनगिनत जानलेवा गड्ढे है। इस सड़क से गुजरते समय गड्ढे के कारण कब दुर्घटना हो जाएंगी इसका डर बना रहता है। बारिश का मौसम होने की वजह से गड्ढो में पानी जमा रहता है। जिसकी वजह से गड्ढे की गहराई समझमें नहीं आती है, और दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाता है।

oplus_2097152

नागपुर शहर के खासदार व केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने अपने एक मुलाकात में कहां था, नागपुर शहर गड्ढे मुक्त शहर है। किंतु वर्तमान में गड़करी ने किया दावा फोल दिखाई दे रहा है। उत्तर नागपुर के विधायक डॉ. नितिन राउत का भी इस और अनदेखी दिखाई दे रही है।

oplus_2097152

इंदोरा चौक से कड़बी चौक गुरुद्वारा तक जाते समय दुपहिया वाहन चालक को गड्ढों के कारण कांफी तकलिफों का सामना करना पड़ता है। कामठी रोड़ गुरुद्वारा रेलवे ब्रिज के निचे तो गड्ढों का साम्राज्य है। आए दिन यहां पर दुर्घटना होती है। मेट्रो प्रशासन ने कामठी रोड़ पर मेट्रो रेल का जाल बिछाते समय सड़क खोदी, किंतू सड़क समांतर नही कि है। कामठी रोड़ राष्ट्रिय महामार्ग होने की वजह से चौबीस घंटा इस मार्ग से वाहन दौड़ते है। कामठी रोड़ के खड्ढे बुझाकर सड़क को समांतर करने की मांग जागृत वाहन चालक व नागरिको ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here