सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

‘नीट एंड जेईई चैम्पियंस’ को गडकरी ने किया सम्मानित

‘नीट एंड जेईई चैम्पियंस’ को गडकरी ने किया सम्मानित

 आज के समय में नॉलेज सबसे बड़ा ‘पावर” – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी

नागपुर, व्यापार संवाददाता. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गांव में शिक्षा की जैसी सुविधा होनी चाहिए, वह आज भी नहीं है लेकिन गांव कितना भी छोटा हो, यदि वहां का कोई स्टूडेंट टैलेंटेड हो तो वह धीरे-धीरे डेवलप हो ही जाता है. बहुत बार माता-पिता के साथ शिक्षक का मार्गदर्शन मिलता है और चलते-चलते हमें ऐसे अनेक लोग मिलते हैं जिनसे सीखने लायक बहुत-सी बातें होती हैं. उन बातों को जब हम आत्मसात करते हैं तो हमारी गुणवत्ता बढ़ती है.

आज के समय में नॉलेज सबसे बड़ा ‘पावर’ है. नॉलेज का सीधा संबंध कुशलता से होता है. केवल डिग्री हासिल करना ही महत्वपूर्ण नहीं है, कुशलता हासिल करना बड़ी बात है. आज कोई संगीत में कुशलता हासिल कर रहा है तो कोई स्पोर्ट्स और नॉलेज में. कुशलता और नॉलेज दोनों से हमारा व्यक्तित्व निखरता होता है. गडकरी आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा भट सभागृह में आयोजित ‘नीट एंड जेईई चैम्पियंस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. नितिन गडकरी ने नागपुर में ANTHE 2025 का शुभारंभ किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय मंत्री ने स्टूडेंट्स से कहा कि इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, साइंस, टेक्नोलॉजी और स्किल को नॉलेज कहते हैं. किसी भी देश में यदि उसके उज्ज्वल भविष्य के बारे में परीक्षा लेनी है तो उस देश के यंग टैलेंट जो युवा हैं, वे कितने सुशिक्षित हैं, कितने नॉलेजेबल हैं, उससे देश के भविष्य का निर्माण होता है. अब पहले की तरह तोप गाड़ियां नहीं बल्कि ड्रोन के ऊपर मिसाइल चलती हैं जिससे आज हम देखते हैं कि लड़ाई के नॉर्म्स भी बदल गए हैं. यह सब उन्नत तकनीकी के चलते हुआ है.

रोज बदलने वाली टेक्नोलॉजी काफी महत्वपूर्ण है. इसे हासिल करना और उसे परफेक्शन के रूप में तैयार करना राष्ट्र के भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है. परिस्थितियां बदलती रहती हैं. आवश्यकता अनुसार टेक्नोलॉजी व विजन भी बदलते रहते हैं. आज के समय रिसर्च और इनोवेशन काफी महत्वपूर्ण है. अवसर पर उन्होंने नीट व जेईई के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया. एईएसएल के स्टेट हेड नासिर मोहम्मद सहित अन्य उपस्थित थे.

- Advertisment -