दैनिक नवप्रभात के संपादक चौरसिया के घर पर हमला करनेवाले आरोपी पकड़ा गए
डीसीपी के सामने 5 हमलावरों की पेशी, होगी कड़ी कार्रवाई !
बजाजनगर थाने का मामला
नागपुर : रामदासपेठ, प्लाट क्रमांक 27, नवप्रभात चेंबर्स इमारत के मालिक एवं दैनिक नवप्रभात के संपादक राकेश चौरसिया के साथ गालीगलौज के साथ साथ उन्हें जान से मारने की धमकी देने और देर रात उनके मकान पर जमकर पत्थरबाजी करने के मामले में बजाजनगर पुलिस थाने ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 5 हमलावरों को पकड़ा. थाने की पुलिस और डीबी स्क्वाड ने मंगलवार को दोपहर मुख्य आरोपी सहित 5 हमलावरों को पकड़कर थाने में लाया. उन्हें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय मानकर के सामने पेश किया गया.
पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ की. पकड़े गए हमलावरों में मुख्य आरोपी रिजवल धर्मेश दांदले(23) और उसके साथी ऋषि रमेश दांदले(23), लोकेश शैलेश दांदले(19) तीनों जलालपुरा कोतवाली पुलिस थाना परिसर महल, सुजल सतीश श्रीमागे(20) और रूपम किरण जवलपुरे(28) दोनों गवलीपुरा महल निवासी बताए गए है. सभी पांचों हमलावरों के खिलाफ बीएनएसएस 35(1) के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस देकर छोड़ दिया गया.
सभी हमलावरों को परिमंडल क्रमांक 1 के डीसीपी एस. ऋषिकेश रेड्डी के समक्ष आज पेश होने का आदेश दिया गया है. पांचों हमलावरों के खिलाफ डीसीपी क्या कार्रवाई करते हुए इस पर सभी की निगाहें लगी हुई है. पीड़ित राकेश चौरसिया ने डीसीपी सिंगारेड्डी से सभी हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इसके साथ ही चौरसिया ने सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय योजना करने की मांग भी डीसीपी 1 सिंगारेड्डी और पुलिस प्रशासन से की है. पत्थरबाजी के हमले में बाल-बाल बचा परिवार : ज्ञात हो कि दैनिक नवप्रभात के संपादक राकेश चौरसिया ने नवप्रभात चेंबर्स परिसर में एक अवैध दूध के ठेले वाले को अवैध दूध का ठेला लगाने से मना किया था.
अवैध दूध का ठेला लगाने से मना करने से गुस्साए अवैध दूध के ठेले वाले ने सोमवार की रात अपने कुछ साथियों को बुलाकर चौरसिया के साथ गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही परिसर से अवैध दूध का ठेला हटाने से पूरी तरह से इंकार कर दिया. इसके बाद देर रात अपने कुछ साथियों के साथ परिसर में पहुंचकर चौरसिया के मकान पर जमकर पत्थरबाजी की.
इस पत्थरबाजी में पहली मंजिल पर लगी खिड़कियों के कांच टूट गए और बड़े बड़े पत्थर भीतर तक पहुंच गए. पत्थरबाजी की जमकर बरसात होने की आवाज से चौरसिया जाग गए. इस बीच पत्थरबाज भाग निकले. चौरसिया परिवार बगल के भीतर के कमरे में सोया हुआ होने से बाल बाल बच गया. रात में चौरसिया ने इस हमले की जानकारी पुलिस को 112 क्रमांक पर दे दी थी.
मंगलवार की सुबह चौरसिया ने बजाजनगर थाने में पहुंचकर दूध के ठेले वाले सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने धारा 125, 189(1), 351(2), 189(2), 352 एवं 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया. सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भी किया. इसके बाद पुलिस के दस्ते ने अवैध दूध के ठेले वाले सहित अन्य अज्ञात हमलावरों की खोज की.
पुलिस के समझाने पर भी नहीं माना मुख्य आरोपी : पुलिस ने अवैध दूध के ठेले वाले की दूकान बंद कराई, तब अवैध दूध के ठेले वाला और उसके अन्य साथी भी चले गए. इसके बाद देर रात फिर 12 बजे के बाद चौरसिया की पहली मंजिल पर अवैध दूध का ठेले वाला और उसके साथियों ने जमकर पत्थरबाजी की. जिससे उनकी खिड़कियों कांच बुरी तरह टूट गए और पत्थर अंदर तक जा गिरे. इस पत्थरबाजी के बाद चौरसिया ने 112 पर फिर घटना की जानकारी दी. रात में फिर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया. पुलिस के समझाने पर भी मुख्य आरोपी नहीं माना.
रामदासपेठ जैसे पॉश इलाके में असामाजिक तत्वों से परेशानी
उपराजधानी के सबसे पॉश और व्यावसायिक इलाके के तौर परिचित रामदासपेठ में नवप्रभात चेंबर्स जैसी इमारत पर पत्थरबाजी की घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है. इस प्रकार की घटना से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ाई बरतने के बाद भी वे मनमानी पर उतारू होते दिखाई दे रहे है. पुलिस प्रशासन से रामदासपेठ जैसे परिसर में रात्रि के समय गश्त बढ़ाई जाना आवश्यक हो गया है.


