नागपूर : गोस्वामी समाज महासभा की और से रेशिमबाग मैदान स्थित सुरेश भट सभागृह में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें भाजप के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले प्रमुखता से उपस्थित थे.
भाजप के प्रवक्ता चंदन गोस्वामी, डाक्टर प्रमोद गिरी का समारोह में सत्कार किया गया. कार्यक्रम में गाझियाबाद के नारायण गिरी, महाराज सच्चिदानंद गिरी, कृष्णकांत गिरी व संत महापूरुष उपस्थित थे. समाज के राजकीय मान्यवरों को संवैधानिक पद तथा चुनाव में मौका मिले ऐसा प्रस्ताव रखा गया. भाजप के नेताओं से विशेष मांग है. समारोह में प्रमुखतासे उपस्थित भाजप के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा की संतो के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार देश तथा प्रदेश स्तर पर समाज की अच्छी सेवा कर रही है. नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरसंभव प्रयास कर रहे है. इसमें समाज के सभी वर्गों को प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए. जिससे सनातन के अलावा अन्य गरीब वर्गों को इसका लाभ होंगा.

कृष्णकांत गिरी ने कहा की समाज का आंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जल्द आयोजित किया जाएगा. जिसमें समाज के राजनीति क्षेत्र के कार्यकताओ के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ समाज का कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा. समारोह में बड़ी संख्या में गोस्वामी समाजबांधव उपस्थित थे.


