सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

सत्य के साथ हम..जनता को न्याय दिलाने का हमारा प्रयास...

जनता की आवाज सरकार तक पहुचाएंगे, हम दिखाएंगे सच, हमसे जुड़े, हमारे ibmtv9 को Subscribe, Like, शेयर अवश्य करे, www.ibmtv9.in पर भेट दे, आपके आस-पास कोई खबर है तो हमारे 8999320901, 7588779804 इस वाटसप नंबर पर भेजे...

आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करे : नितेश राणे

दिशा सालियान मौत मामले

नागपुर – दिशा सालियान की मौत के मामले में कल लोकसभा में शिंदे विधायक राहुल शेवाले द्वारा सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बीच शेवाले के आरोपों के बाद नितेश राणे भी आदित्य ठाकरे के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं। साथ ही नितेश राणे ने मांग की है कि इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाए।

नितेश राणे ने कहा कि सभी को सोचना चाहिए कि महाराष्ट्र में इतने सारे राजनेता हैं. सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान का जिक्र आने पर आदित्य ठाकरे का जिक्र क्यों? दूसरे क्यों नहीं। यानी नितेश राणे ने शक जाहिर किया कि दाल में कुछ काला है जैसी कोई चीज नहीं है.

उन्होंने कहा कि अभी तक मैं, राणेसाहेब, अमित साटम, अतुल भातखलकर सब बातें कर रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स भी इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। अब इस मुद्दे को कल लोकसभा में उठाने वाले राहुल शेवाले मातोश्री के किचन कैबिनेट में थे. उनका विश्वास था वह वर्षों तक स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे। कल आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं उन्हें कढ़ी की कीमत नहीं देता लेकिन ये बताइये कि जब हेश शेवाले स्थायी समिति के अध्यक्ष थे और सांसद थे तब आपके घर कितने डिब्बे पहुंचाते थे. सांसद अपने किचन कैबिनेट में कहते हैं कि 44 कॉल किए गए। इसमें एयू आदित्य उद्धव ठाकरे हैं। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। अभी तक हम बात कर रहे थे, राहुल शेवाले ने उनसे ज्यादा स्पष्ट रुख अपनाया है। इसलिए मैं साफ कह रहा हूं कि आदित्य ठाकरे का एक बार नार्को टेस्ट होना चाहिए। इसे एक बार और सभी के लिए होने दें। जिस तरह श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आफताब के नार्को टेस्ट के बाद सच सामने आया, ठीक उसी तरह एक बार आदित्य ठाकरे का भी नार्को टेस्ट करा लीजिए. आफताब के लिए ए, आदित्य के लिए ए। सारे विकारों का नाम एक ही मालूम पड़ता है। इसलिए एक बार उसका नार्को टेस्ट कराएं और सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मामले में सच्चाई सामने आने दें, नितेश राणे ने मांग की।

- Advertisment -