पीएम मोदी तानाशाही चला रहे, आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रहे : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार १० मई को तिहाड जेल से रिहा होने के बाद शनिवार ११ मई को उन्होने हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी के दर्शन किए और इसके बाद पार्टी के दफ्तर में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी तानाशाही चला रहे हैं. उन्होने कहा कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमने बजरंग बली की खूब कृपा है हमारे ऊपर, देशवासियों के ऊपर, उन्ही की कृपा से आज में जेल से बाहर आप लोगों के बीच में हूं. ये बजरंग बली का चमत्कार है. हमारी एक छोटी सी पार्टी है, जिसे कुचलने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हमारे एक साथ चार नेता जेल भेज दिए. बड़ी-बड़ी पार्टियों के अगर टॉप के चार नेता जेल चले जाते हैं तो पार्टी खत्म हो जाती है. लेकिन ये एक पार्टी नहीं सोच है जिसे कुचलना चाहो तो वह बढ़ते जाती है.’
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘जो भी मोदी जी से मिलने जाता है वो पहले 10-15 मिनट आम आदमी पार्टी के बारे में बात करते हैं. उन्हें लगता है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी बीजेपी को चुनौती देने वाली है इसलिए वो इसे कुचलने में लगे हैं. इन्होंने आप को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 75 साल में किसी पार्टी को इतना प्रताड़ित नहीं किया गया जितना इन्होंने आम आदमी पार्टी को किया. पीएम कहते थे कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं लेकिन देश के सारे लुटेरों और चोरों को उन्होंने अपनी पार्टी के साथ मिला लिया.’