नागपुर में राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान ‘नीरी’ पर सीबीआई का छापा !
नागपुर: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज सुबह से नागपुर के वर्धा रोड स्थित ‘नीरी’ मुख्यालय पर छापेमारी शुरू कर दी है. महंगे अनुसंधान उपकरणों की खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायतों के बाद छापेमारी की गई.
जानकारी सामने आ रही है कि आज सुबह सीबीआई की एक विशेष टीम ने नागपुर में राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान ‘नीरी’ पर छापा मारा. इस छापेमारी में बताया गया है कि निरी में महंगे शोध उपकरणों की खरीद में भारी अनियमितता के चलते यह कार्रवाई की जा रही है.
विशेष सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी सीबीआई को मिली एक पुख्ता शिकायत के बाद की गई है. सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि निरी से कौन-कौन से रिसर्च और महंगे उपकरण खरीदे गए. संदिग्ध वैज्ञानिक दफ्तर की तलाशी ले रहे हैं और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान किसी को भी निरी के मुख्यालय में जाने की अनुमति नहीं है. सीबीआई के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद है.


