नागपूर : शिक्षक दिवस के अवसर पर नागपुर महानगरपालिका और औदुंबर शिक्षा एवं बहुउद्देशीय संस्था तथा के संयुक्त प्रयास से इस वर्ष से शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को “गुरुरत्न शिक्षक पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा। यह घोषणा संस्था की सचिव श्रीमती भाग्यश्री पवार ढवळे ने पत्रकार परिषद में की।
यह सम्मान समारोह 5 सितंबर 2025 को दोपहर 2 बजे, तुली इम्पीरियल, नागपुर में आयोजित होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे, विधायक अभिजित वंजारी, जिला परिषद नागपुर केसीईओ महामुनी, मनपा आयुक्त अभिजित चौधरी, शिक्षणाधिकारी गौतम गेडाम, महाराष्ट्र रीजनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन के सचिव रचना सिंह, पीएमश्री जिला परिषद शाला शिक्षक सोमनाथ वाळके, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, रवीप्रकाश चतुर्वेदी व चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी उपस्थिती रहेगी ।
आयोजन का उद्देश्य भारतीय परंपरा में गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। शिक्षक समाज के वे शिल्पकार हैं जो विद्यार्थियों का व्यक्तित्व गढ़ते हैं और राष्ट्र को उज्ज्वल भविष्य प्रदान करते हैं। इसी निःस्वार्थ सेवा और अनुकरणीय योगदान के सम्मान में “गुरुरत्न पुरस्कार” प्रारंभ किया गया है।इस पुरस्कार हेतु शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करने वाले एवं समाजसेवा में योगदान देने वाले नागपुर जिले के शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
प्राप्त 266 आवेदनों में से 30 शिक्षकों का चयन इस वर्ष मनपा, जीला परिषद, अनुदानित, विनाअनुदानित, सेल्फ फायनान्स, सीडब्लूएसएन, रात्रशाला, क्रीडा, कला, म्युझीक, इस कॅटेगरी में सम्मान हेतु किया गया है।वेदवेल व वैदिक ग्लो द्वारा इस उपक्रम को सहायता मिल रहे।
पत्रकार परिषद में श्री वेदप्रकाश चतुर्वेदी, श्री चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी (वेदवेल व वैदिक ग्लो के संचालक), श्रीमती भाग्यश्री पवार ढवळे (संस्था की सचिव), गुरुरत्न चयन समिति की सदस्याएं: श्रीमती वंदना बडवाईक, श्रीमती मंदा उमाठे, श्रीमती शालिनी तेलरांध्ये, लीना दखणे व शीतल पीटर की उपस्थिती थी। सामाजिक दायित्व (CSR)वेदवेल केवल एक ब्रांड नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाला संगठन है। शिक्षा प्रोत्साहन, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विभिन्न उपक्रमों के साथ-साथ, शिक्षक दिवस पर आयोजित “गुरुरत्न पुरस्कार” इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है।